ताजा खबरे
IMG 20220511 111942 1 भारत ने पाकिस्तान पर की यह कार्रवाई, लगाए प्रतिबंध Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। पानी रोकने के साथ ही भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है।  भारत ने पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर तगड़ा झटका लगेगा। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान होगा। आयात पर प्रतिबंध से पाकिस्तान के कारोबारियों को भारी वित्तीय नुकसान होगा। इस फैसले से पहले से ही कर्ज, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की हालात और खराब होगी। पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ेगी और जनता दाने-दाने की मोहताज हो जाएगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को अधिसूचित किया कि भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया कि एक नया प्रावधान विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में जोड़ा गया है, जिसे तुरंत लागू किया जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आयात के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी आवश्यकता होगी। 

यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति की आवश्यकता होगी।


Share This News