ताजा खबरे
ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविरभाजपा गंगाशहर मंडल कार्यालय का उद्घाटनउत्तरी हवाएं चलेगी, गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद गर्मीबीकानेर : अकेली रह रही महिला का शव मिलाबीकानेरी होली : श्रीश्याम फाग महोत्सव 8 को** *शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज कल करेगा होलका का आगाज
IMG 20250305 WA0022 90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। होली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई। राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहारहैमिलावट पर वार’ के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध के नेतृत्व में बुधवार को भी नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई है।

डॉ. साध ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रेम मिष्ठान भंडार, गजनेर रोड स्थित मावा पट्टी से मैसर्स महादेव मावा भंडार, मैसर्स वकील मावा भंडार, मैसर्स सुखजी स्वीट्स, मैसर्स करणी मिष्ठान भंडार, मैसर्स राधिका मिष्ठान भंडार एवं मैसर्स श्री करणी मिष्ठान भंडार पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।

प्रेम मिष्ठान भंडार पर साफ-सफाई नहीं होने, पेस्ट कंट्रोल नहीं करवाने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने संबंधी पाई गई कमियों के संबंध में मौके पर ही इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया तथा कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही लगभग 50 किलोग्राम खराब भुजिया तथा 40 किलोग्राम पुरानी दूषित चाशनी को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में मावा, मावा मिठाई, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, तेल, काजू कतली आदि के कुल 23 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार वर्मा, भानू प्रताप सिंह तथा राकेश कुमार गोदारा शामिल रहे।


Share This News