ताजा खबरे
IMG 20220127 201454 6 रामदेवरा से लौट रहे परिवार की गाड़ी पलटी, कई घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पोकरण रोड पर अनेक हादसे हो चुके हैं। रामदेवरा से लौट रहे बीदासर के एक परिवार की गाड़ी बुधवार देर रात पोकरण के पास पलट गई। इस हादसे में नौ जने घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है जबकि सात अन्य को भी चोट लगी है। चूरू के बीदासर का एक परिवार रामदेवरा दर्शन करने गया था। वहां से रात को वापस बीदासर के लिए रवाना हो गए। देर रात इनकी गाड़ी पलट गई। संभवत: किसी पशु के सामने आने से यह गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे एक बार नहीं बल्कि चार से पांच बार गाड़ी पलटती हुई सड़क से किनारे जा गिरी। हादसे में आगे बैठे दो सवारी गंभीर घायल हुई। जबकि पीछे बैठे सात अन्य भी घायल हो गए। राहगीरों ने जब इस घटना को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। वहीं से घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां दो को छोड़ शेष सात लोगों की हालत नियंत्रण में है। घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हालात संभाले। घायलों में बीदासर निवासी राकेश, उसकी पत्नी सुमन, कांता, इंद्रचंद, राजूदेवी, सीतादेवी, शांति देवी, लक्ष्मीनारायण शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर हरिकिशन राजपुरोहित, रमेश व्यास, मनोज सारस्वत आदि अस्पताल पहुंचे। वहां घायलों को तुरंत एक्स-रे व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई।
रामदेवरा से बीकानेर के बीच पोकरण में ही सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं। यहां बीच रास्ते में पशुओं के बैठे होने के साथ ही सड़क की इंजीनियरिंग में भी कमी बताई जाती है। जिससे वाहन कई बार पलट जाते हैं।


Share This News