ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 13 देर रात सड़क हादसे में 5 की मौत, घायल बीकानेर रैफर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूजबीकानेर। देर रात यहाँ के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की टक्कर में 5 जनों की मौत हो गई। कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा 3 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है।

भीषण टक्कर आमने सामने

इस बारे में थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर DSP रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे। चार सवारों ने मौके पर ही दम तोड दिया और दो जनो को गंभीर हालात में बीकानेर रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए दो घायलों में भी बीकानेर पहुंचने से पहले ही एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में रीड़ी निवासी दो 22 वर्षीय युवक शामिल है तथा एक रीड़ी के ही जवांई राजासर निवासी सहित चार जनो की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं धनराज भार्गव व रामलाल को बीकानेर रेफर किया गया एक जना सीकर निवासी बताया जा रहा है। कैंटर चालक भी हादसे में घायल हुआ व उसे सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।


Share This News