ताजा खबरे
IMG 20250428 085856 हादसा : गूगल मैप के चक्कर में भिड़ी तीन कारें Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। राजस्थान में सीकर जिले में रींगस के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के लाखनी मोड़ पर एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके पीछे तेज गति से चल रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही दो कारों से भिड़ गई। गूगल मैप के अनुसार चल रहे थे लेकिन हादसा हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में तीनों कारों में सवार सात लोगों में से पांच लोग दो कारों के एयरबैग खुलने से बच गए। इस दौरान ट्रेलर चालक व खलासी घटना को देखकर मौका पाकर भाग छूटे। रींगस थाना पुलिस ने क्रेन से वाहनों को साइड में करवा यातायात सुचारू करवाया। अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रींगस थानाधिकारी सुरेश देवंदा व एएसआई सीताराम जाट ने बताया कि रविवाद को लाखनी मोड़ पर एक सड़क हादसा हुआ।

एनएच-11 पर आ रही थी कार

एनएच-11 पर एक कार आ रही थी। कार में प्रेम सिंह व उसका साथी निवासी फाजिल्का पंजाब से खाटूश्यामजी, श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे। वे कार को गूगल मैप के अनुसार चला रहे थे। खाटू जाने के लिए लाखनी मोड़ से टर्न लेने वाली थी, लेकिन करीब 20 फीट आगे निकल गई। इसके बाद रास्ता पीछे छूटने का पता चलने पर कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार डिवाइडर फांदकर सड़क के दूसरी तरफ दो कारों से टकरा गई।

पंजाब नंबर की गाड़ी से जयपुर की ओर से आ रही गाड़ी को जोरदार टक्कर लगी। वहीं एक अन्य कार भी भिड़ गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। कार में सवार आरएएस अधिकारी राकेश गढ़वाल निवासी झुंझुनूं व उनके चालक शंकर लाल मीणा निवासी लालसोट, दौसा भी घायल हो गए। जिन्हें रींगस में उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों कारों व ट्रेलर को एनएच-11 से हटा रास्ता सुचारू करवाया और वाहनों को रींगस थाना में खड़ा कर दिया।


Share This News