ताजा खबरे
बीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरार
IMG 20240115 212210 बीकानेर: भाजपा चलाएगी मंदिरों में स्वच्छता अभियान Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है इससे पहले बीकानेर भाजपा की ओर से बीकानेर में मंदिरों की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, भाजपा शहर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी की अध्यक्षता में आज शहर जिला कार्यालय में भाजपा जिला पदाधिकारियों, मंडल व मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में हुई जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सफाई अभियान चलाया जाएगा आनंद सिंह भाटी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को बीकानेर जिले के हर घर में श्री राम ज्योति जलाई जाएगी मंदिरों में दीपोत्सव और भजन-कीर्तन के साथ ही अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा जाएगा जिसके लिए मंदिरों में एलईडी लगवाई जाएगी और भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण देंगे। इस कार्यक्रम का संयोजक उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय को बनाया गया है। आज की बैठक में महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत, हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, मंत्री संगीलाल गहलोत, जगदीश सोलंकी, इंद्र व्यास, कौशल शर्मा, भारतीअरोड़ा, कुणाल कोचर, कैलाश राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश गहलोत, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अभय पारीक, वेदव्यास, राजाराम सीगड़, सोहनलाल चावरिया, दीपक यादव, चंद्रप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से विद्यार्थियों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जय श्री राम नाम लिखे मिट्टी के दीपक बनाए दिव्यंग सेवा संस्थान के बच्चों ने भी रामलला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दीपावली मनाने के लिए जय श्री राम के सुंदर सजावटी दीपक बीकानेर वासियों के लिए बनाए हैं! कार्यक्रम में बीकानेर (पूर्व) की विधायक सिद्धि कुमारी ने संस्थान का अवलोकन किया और मूक बधिर बालक बालिकाओं के द्वारा बनाए गए राम मंदिर के लिए जिस पर जय श्री राम नाम लिख रहे थे। ये सब देख कर विधायक बहुत प्रसन्न हुए और बच्चो को आशीर्वाद दिया।
शुभ अवसर पर संतोष महाराज ने मंत्र साधना की। संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि राम मंदिर एक महत्वपूर्ण हिंदू मंदिर बन रहा है । जो वर्तमान में भारत के उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन है। 22 जनवरी 2024 के शुभदिन प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस अवसर पर दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर राजस्थान के मूक बधिर बालक बालिकाओं द्वारा रंग बिरंगी रंगो में अद्भुत व अकल्पनीय दीपक सजा कर उस पर जय श्री राम, जय जय राम नाम लिख रहे हैं।कार्यक्रम में पूर्व पार्षद छाया जी गुप्ता, सुभाष जी यादव, अजय कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।


Share This News