Thar पोस्ट न्यूज। भाजपा में देहात मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है। 27 मंडलों में से 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई है। जिसमें कालू से गणपत दास स्वामी, लूणकरणसर से प्रकाश नाथ, रूणियाबास से रामनिवास खीचड़,धीरेरा से राकेश नायक, महाजन से सावन पुरोहित, पूगल से डूंगरराम सैन, दंतौर से रिंक कंवर शेखावत, छत्तरगढ़ से मुकेश शर्मा, बीछवाल से तोलाराम कूकणा, डूंगरगढ़ देहात से महेन्द्र सिंह, मोमासर से नरेश सारस्वत, नोखा देहात से पवन राठी, नोखा शहर से गंगाराम पांडिया,जांगलू (कोलायत) से मस्ताना राम पूनिया, पांचू से करणाराम कुम्हार व मुकाम से मांगू सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है।