ताजा खबरे
IMG 20200829 WA0238 यहाँ जागरण और भंडारा स्थगित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज यहाँ सोफिया स्कूल के सामने शिवबाडी रोड़ स्थित श्री चमत्कारी भैरू मन्दिर में समिति की एक बैठक हुई । इसमे यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष भाद्रपद पद शुक्ल पक्ष तिथी बारस को होने वाला जागरण व भाद्रपद पक्ष की तेरस को होने वाला भण्डारा को कोरोना काल की वजह से इस बार स्थगित किया जाता है । सभी भक्तो से निवेदन है कि इस बार दिनाक 30 व 31 अगस्त होने वाले कार्यक्रय को सभी भक्त अपने घर पर रहकर बाबा कि पुजा व भैरव चालिसा का पाठ करे। बैठक में पुजारी चन्द्र शेखर चंक,अध्यक्ष प्रभूदयाल
मोदी,सचिव जरपत सिंह पाडिहार व कोशा अध्यक्ष किशोर सोनी, विजय कपूर वह समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share This News