ताजा खबरे
IMG 20220909 WA0133 श्री कोडमदेसर भैरव मंदिर में चतुर्दशी पूजन **भैरव तुम्बड़ी सम्मान 11 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़ बीकानेर। श्री कोडमदेसर भैरव मंदिर में चतुर्दशी पूजन की शाश्वत परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर के पुजारी एवं भक्तजनों द्वारा शुक्रवार को प्रातःकाल में चतुर्दशी पूजन धूमधाम से सम्पन्न करवाई गई। वर्षों पूर्व यह पूजन स्व. पंडित छगनलाल चूरा द्वारा किया जाता था तथा बाद में यह परंपरा स्वर्गीय श्री राम प्रताप चूरा ने निभाई। आदित्य चूरा ने बताया कि वर्षो से प्रतिमाह शुक्ल चतुर्दशी को भक्तों द्वारा श्री भैरवनाथ का पूजन पुजारी वर्ग के सहयोग से निर्बाध किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तथा सभी भक्तगण मौजूद रहे।

Thar पोस्ट बीकानेर। रमक झमक सस्थान द्वारा भैरव भक्त तुम्बड़ी वाले बाबा छोटुजी ओझा की स्मृति में प्रतिवर्ष किया जाने वाला ‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान’ अब 11 तारीख रविवार को मोतिमानस भवन में 10:30सुबह किया जाएगा।कार्यक्रम में सियाणा गाँव,बीकानेर शहर के साथ साथ,गंगानगर,जयपुर,चेन्नई व कोलकत्ता के भैरव भक्तों,सेवादारो व साधकों का सम्मान किया जाएगा। एक वरिष्ठ सेवादार को प्रतीकात्मक तुम्बड़ी देकर विशेष सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में तुम्बड़ी गान,भैरव पाठ व भैरव महाआरती होगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि यह आयोजन पूर्व में किसी कारण से स्थगित किया गया था।


Share This News