ताजा खबरे
09 37 18 Screenshot 20201207 जाग जाग रे मतवाला भैरू’ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भैरवाष्टमी पर जगह-जगह पर भैरवनाथ को अपने-अपने तरीकों से सजाया जा रहा हैं। कही भैरवनाथ को 56 भोग का प्रसाद खिलाया जा रहा है तो कही अलग-अलग तरह के व्यजंनो से मनाया जा रहा हैं।
मार्गशीर्ष महीने की कृष्णपक्ष अष्टमी पर मनाए जाने वाले शहर के भैरव मंदिरों में भैरव अष्टमी पर आयोजन हुए। सुबह से पूजन के बाद अभिषेक किया गया। वहीं हवन के बाद प्रसादी का वितरण भी किया। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिरों में शरीरिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन करते भक्त नजर आए।
रत्तानी व्यास पंचायत बगेची में स्वर्णाकर्षण भैरव का सिंगार हुआ और 56 भोग प्रसाद चढ़ा कर आरती की गयी। पूजन में पंडित मखन शास्त्री,महेंद्र व्यास,नी महाराज,कमू महाराज व्यास,सुरेंद्र व्यास अविनाश,राकेश व्यास,गिरधर व्यास,गोपाल शामिल हुये। कार्यक्रम के आयोजक उदय कुमार व्यास ने बताया भैरव अष्टमी पर छप्पन भोग और महा आरती हुई।
सुरदसानी बगीची स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया गया। वहीं हवन के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य पुजारी ने बताया कोरोना के बड़ा कार्यक्रम नहीं किया गया। सुबह भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। आठ बजे आरती के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। वहीं शाम को महाआरती की गई।
इसके साथ ही संत लाल बाबा के घर भैरव मंदिर में भी हवन पूजन किया गया व विशेष पूजन, श्रृंगार किया गया। यहां भी भगवान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। उसके अलावा कोडमदेसर , तोलियासर, आचार्य चौक ,एलएनटी रोड आदि स्थानों पर भैरू भक्तो ने भैरूनाथ के मंदिरों में आराधना करते हुए नज़र आए
भैरव मंदिर रघुनाथसर कुंआ पर आज हुआ छप्पन भोग का आयोजन
रघुनाथसर कुंआ स्थित भैरव मंदिर में आज भैरव अष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर के पुजारी पं विसम्बर उर्फ एडिया महाराज के यहां छप्पन भोग का विशेष भोग मंदिर में भैरव बाबा को चढ़ाया गया। इस बार भंडारा नहीं हुआ, जबकि पूजन व हवन किया गया। सांय 7 बजे भैरव बाबा का पूजन व श्रृंगार किया गया। भैरव मंदिर में हवन व विशेष पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया।


Share This News