Tp न्यूज, बीकानेर। एक ओर जहां आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित होता दिखाई देता है वही आशाओं की लहर लिए ऐसे युवा भी सामने आते हैं जो भारतीय संस्कृति को सर्वोपरि मानते हुए अपने तीज त्योहारों को अपनी धरोहर परंपरा और संस्कृति के अनुसार ही मनाने का संकल्प दोहराते रहते हैं। बल्कि नए साथी युवाओं को भी संकल्पित करते हैं। ऐसा ही बीकानेर में इन युवाओं ने किया है। इन युवाओं की टोली में वरिष्ठ जन भी मार्गदर्शन दे रहे हैं। और यह टोली है बीइंग मानव बीकानेर ग्रुप । इस ग्रुप की ओर से शपथ ग्रहण समारोह किया गया जिसमें पारंपरिक रूप से ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने , पारंपरिक रूप से राखी की जगह मौली ( रक्षा सूत्र ) बंधवाएँगे /बांधेंगे, और इस कार्य मे बची राशि का उपयोग मानव सेवा कार्य मे लगायेंगे। कार्यक्रम में बीइंग मानव फाउंडेशन की कैप्टन रेशमा वर्मा, वाइस कैप्टन राजकुमार भाटिया, कमल कसेरा, महादेव पारीक, मुकुंद खंडेलवाल, डॉ नकुल सिंह राठौड़, चंचल सांखला रानी पारीक, भावेश खत्री, राजेशमिड्ढा, अनिल मिड्ढा आदि सबको शपथ दिलवाई गयी।