ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20210812 WA0212 रक्षाबंधन पर मौली रक्षा सूत्र बंधवाएँगे - बांधेंगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज, बीकानेर। एक ओर जहां आज का युवा पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित होता दिखाई देता है वही आशाओं की लहर लिए ऐसे युवा भी सामने आते हैं जो भारतीय संस्कृति को सर्वोपरि मानते हुए अपने तीज त्योहारों को अपनी धरोहर परंपरा और संस्कृति के अनुसार ही मनाने का संकल्प दोहराते रहते हैं। बल्कि नए साथी युवाओं को भी संकल्पित करते हैं। ऐसा ही बीकानेर में इन युवाओं ने किया है। इन युवाओं की टोली में वरिष्ठ जन भी मार्गदर्शन दे रहे हैं। और यह टोली है बीइंग मानव बीकानेर ग्रुप । इस ग्रुप की ओर से शपथ ग्रहण समारोह किया गया जिसमें पारंपरिक रूप से ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने , पारंपरिक रूप से राखी की जगह मौली ( रक्षा सूत्र ) बंधवाएँगे /बांधेंगे, और इस कार्य मे बची राशि का उपयोग मानव सेवा कार्य मे लगायेंगे। कार्यक्रम में बीइंग मानव फाउंडेशन की कैप्टन रेशमा वर्मा, वाइस कैप्टन राजकुमार भाटिया, कमल कसेरा, महादेव पारीक, मुकुंद खंडेलवाल, डॉ नकुल सिंह राठौड़, चंचल सांखला रानी पारीक, भावेश खत्री, राजेशमिड्ढा, अनिल मिड्ढा आदि सबको शपथ दिलवाई गयी। 


Share This News