Thar पोस्ट। बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके के करणी नगर पुलिस क्वार्टर में कांस्टेबल के साथ मारपीट कर और खिला पिला कर हत्या कर दी। इस सम्बंध चुरू के जयप्रकाश ने नरसिंहपुरा निवासी सुनीता तेतरवाल, कमलेश (पुलिस लाइन बीकानेर कांस्टेबल), उर्मिला, अशोक कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस को याचक ने बताया कि, 25 नवंबर 2024 की रात को एकराय होकर आरोपियों ने मारपीट ओर कुछ खिला-पिलाकर हत्या कर दी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।