ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20230403 191715 500 रुपये के इस साबुन में छिपा सुंदरता का राज ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ये कहती दिख रही हैं कि गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को सुंदर बनाये रखता है और दिल्ली में इसकी कीमत 500 रुपए है। इस वीडियों में वह ये भी कह रही हैं कि क्यों न हम लोग बकरे के दूध का साबुन बनाए या गधे के दूध का साबुन बनाएं!मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है। एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, ‘क्लियोपैट्रा’ वो गधे के दूध में नहाती थी। दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में एक बिक रहा है। धोबी का गधे का काम भी खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में उन्होंने गधों से दूध निकालना शुरू किया और गधे के दूध से साबुन बनाया।मेनका गांधी ने इस दौरान लकड़ी की महंगाई का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं। लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त भी अपने पूरे परिवार को कंगाल करता है, 15-20 हजार लगाता है लकड़ी के लिए, इससे अच्छा है कि हम गोबर के लंबे कंडे बनाएं और उसमें सामग्री खुशबूदार लगा दें। एक ऑर्डर लगा दें कि जो भी मरता है, उसको गोबर के कंडो से हम लोग जला दें, इसमें 1500 से 2000 रुपए का खर्च रस्म रिवाज पर आएगा। आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों लाख के कंडे बिक जाएंगे।


Share This News