ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्तीमौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बातदेश-विदेश की खास खबरों पर एक नज़र, युद्ध पर ट्रम्प ने कही यह बात
IMG 20231123 090506 11 दलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जसरासर थाना पुलिस ने नोखा में झाड़ेली गांव में नाई दुकानदार व अन्य को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर हनुमाना राम मेघवाल को बाल कटिंग व दाढ़ी बनाने से किया था मना, इस दौरान नाई दुकानदार से हुई थी बहस, पूरा वीडियो भी हुआ वायरल। इस पर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने जसरासर थाना पुलिस ने वीडियो पर लिया संज्ञान। उन्होंने सख्त निर्देश दिए। इसके बाद

img 20250315 2229066831701935699682891 दलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी संदीप कुमान ने टीम सहित पहुंचकर आरोपियों को किया गिरफ्तार, एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में सीताराम पुत्र स्व. श्री भागीरथ जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी झाडेली पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर व किशनलाल उर्फ किशनाराम पुत्र बजरंगलाल जाति नाई उम्र 28 वर्ष निवासी झाडेली पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।


Share This News