ताजा खबरे
IMG 20241221 WA0254 बैंकर्स का वैचारिक संगम सह पेंशनर्स मीट सम्पन्न Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत बैंकर्स का वैचारिक संगम सह पेशनर्स मीट आज मोहन नगर स्थित एसबीबीजे भवन में सम्पन्न हुई । पेंशनर्स एसोसियेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबन्धक अरबिन्द कुमार भट्ट थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप सहायक महाप्रबन्धक नीरज कुमार व राजेन्द्र गोयल थे।

img 20241221 wa02574214396299241594142 बैंकर्स का वैचारिक संगम सह पेंशनर्स मीट सम्पन्न Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य प्रबन्धक मनोज शर्मा, अमित शुक्ला, दीपक कुमार मोदी सहित बैंक अधिकारी प्रेम ने साइबर क्राइम व डीप फेक के बारे में उपस्थितों को जानकारी दी तथा बचाव के उपाय बताए । उन्होने कहा कि सामान्यतः साइबर क्राइम व्हाटसप कॉल के माध्यम से किये जा रहे तथा विदेशी मोबाइल नं. ऐसे कॉल किये जाते है । उन्होने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के कॉल से बचना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की जानी चाहिए ।

इसके अलावा वेल्थ कस्टर व विभिन्न प्रकार योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया । इससे पहले अतिथियों का अभिनन्दन किया गया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । प्रबन्धन की ओर से वरिष्ठ पूर्व उपमहाप्रबन्धक एस एन व्यास, पूर्व सहायक महाप्रबन्धक जे के कल्ला, साथी वाई के शर्मा व नृसिंह पुरोहित का भी सम्मान किया गया । 200 पेंशनर्स के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन के अध्यक्ष भूदेव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एस पी सोबती, बैंक हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष आर के शर्मा, जितेन्द्र माथुर, एस के आचार्य, के एन आर्य, सैयद मुश्ताक अली, जी एस खत्री, रामकरण चौधरी, वी के शर्मा व करण पाल सिंह भाटी, चन्द्रशेखर शर्मा, डी एल भटेजा, नलिन सारवाल, माणक सुथार ने विचार रखे ।

साहित्यकार के के पारीक ने अपनी रचनाओं की पुस्तक भी भेंट की । पेंशनर्स ने सड़क दुखान्तिका व संगठन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दो मिनट का मौन रखा । कार्यक्रम का संचालन आर के शर्मा ने किया व आभार वाई के शर्मा योगी ने ज्ञापित किया । सहभोज के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


Share This News