Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में चोरों की बल्ले बल्ले है। कभी घरों में तो कभी बैंकों में। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके के मरुधरा ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े सात लाख रुपए की चोरी हुई है। थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने बताया कि करीब दो बजे बैंक का कैशियर एसबीआई बैंक से सात लाख रूपए कैश लेकर आया था। उसने अपने कैबिन की टेबल पर रखे और बाहर चला गया। वापिस लौटा तो कैश गायब मिला। जिसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी इतला दी गई। पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज संभाला तो एक 12-13 साल का बच्चा बैग उठाकर जाता पाया गया। इसके साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति भी कैमरे में नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।