Tp न्यूज। भारत में वरिष्ठ नागरिकों में निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प होता है फिक्स्ड डिपॉजिट। ताकि उन्हें आराम से अपने धन पर ब्याज मिलता रहे। इसकी वजह ये है कि इसमें फिक्स रिटर्न की गारंटी होती है, बिना किसी झंझावतों के। एक आयु आने के बाद वरिष्ठ नागरिक रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए एफडी कराते हैं। भारत में कोरोना काल में बैंकों ने एफडी पर भी ब्याज काफी घटा दिया है। ऐसे में कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.5%, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 5.5%, 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर 6%, 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 6.75%, 9 महीने से 1 साल से कम की एफडी पर 7% ब्याज मिल रहा है। वहीं 1 साल से 2 साल की एफडी पर 7.25%, 2 से 3 साल की एफडी पर 7.65% ब्याज, 3 साल से 5 साल से कम की एफडी पर 7.75% का ब्याज मिल रहा है। वहीं 5 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 8% का ब्याज दिया जा रहा है फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करना जरूरी है। यहां 1 साल तक की एफडी पर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं अगर आप 1 साल से 3 साल तक की अलग-अलग कई अवधियों में 7.45 फीसदी से 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। अगर 3 साल से अधिक साढ़े तीन साल यानी 36 महीने से 42 महीने तक के लिए यहां एफडी की जाए तो बैंक 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक। स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1 साल से कम तक की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं 1 साल यानी 365 दिन से लेकर 699 दिन तक की अवधि की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। 700 दिन की एफडी के लिए 8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। लेकिन अगर 701 दिन से 3652 दिनों तक के लिए एफडी करते हैं तो उस पर 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा।