ताजा खबरे
IMG 20210314 WA0328 राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर  ब्लॉक बज्जू का अधिवेशन सम्पन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़ बज्जू। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक बज्जू का वार्षिक अधिवेशन श्री हरिराम खिलेरी की अध्यक्षता में उरमूल सीमान्त समिति बज्जू के सभागार में सम्पन हुआ। आज के अधिवेशन में मुख्यअतिथि श्री सन्दीप कुमार मीणा प्रधानाध्यापक माध्यमिक शिक्षा  एवं विशिष्ट अतिथि श्री मोडाराम कड़ेला व श्री सुनील कुमार लहरी सचिव उरमूल सीमान्त समिति बज्जू श्री रोहितास कांटिया जिला अध्यक्ष बीकानेर रहे।
        कार्यक्रम को मोडाराम कड़ेला रोहितास कांटिया सुनील लहरी सन्दीप कुमार मीणा विक्रम मीणा डूंगरराम मेघवाल,विपिन मीना, बुधराम बिश्नोई, श्रीराम ज्याणी अभिषेक बाटोडिया ने सम्बोधित किया।
     अधिवेशन का संचालन दीनदयाल जनागल ने किया।
     कार्यक्रम में कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में जनसेवा करने वाले कोरोना योद्धा डूंगरराम मेघवाल विक्रम मीना एंव मनमोहन सोलंकी का सम्मान किया गया।
       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उरमूल सीमान्त समिति सचिव सुनील लहरी ने सदैव राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया।
  जिला अध्यक्ष रोहितास कांटिया ने पीडी मद के वेतन के स्थायी समाधान पी डी मद के वेतन बिल पी ई ई ओ द्वारा ही सीधे कोष कार्यालय को भेजने व बजट पी ई ई ओ कार्यालय को जारी करने की बात कही। संविदा कार्मिको के स्थायीकरण पुरानी पेंशन बहाल मिड डे मील एवं अन्नपूर्णा दूध के बकाया भुगतान अविलम्ब करने का मुद्दा उठाया।
        पूर्व प्रदेशमहामंत्री मोडाराम कड़ेला ने कहा कि पदौन्नति एवं वरिष्ठता सूचियों को शाला दर्पण से ओटोमेटिक ऑनलाइन दुरुस्तीकरण होना चाहिए
ग्रामीण विद्यालयों में कृषि संकाय खोल जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में सहशैक्षिक प्रशिक्षण देने चाहिए।
     बाद अधिवेशन बज्जू ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव   श्री सन्दीप मीणा प्रधानाध्यापक के पर्यवेक्षण में पूर्ण लोकतांत्रिक प्रणाली अपनाते हुए सम्पन हुए जिसमे तहसील सभाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गोदारा, उप सभाध्यक्ष श्री सुनीलकुमार बिश्नोई तहसील अध्यक्ष श्री मुकेशकुमार मीणा, तहसील मंत्री श्री मनमोहन सोलंकी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल तहसील प्रवक्ता श्री गोरखाराम नायक  का चयन सर्वससम्मति से निर्विरोध हुआ।
   अंत मे नवनियुक्त बज्जू कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष रोहितास कांटिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
          संगठन वरिष्ठ संरक्षक सदस्य श्री हरिराम खिलेरी ने आगन्तुक सभी शिक्षकों का धन्यवाद देते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के लिए तत्पर रहकर सहयोग का वादा किया।
    आज के अधिवेशन में संगठन की विचारधारा के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लेकर अधिवेशन को सफलता के चार चांद लगाए।


Share This News