सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने
मच्छरों की रोकथाम तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की पड़ताल की
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू का औचक निरीक्षण किया। अत्यधिक बारिश को देखते हुए उन्होंने संस्थान प्रभारी डॉ कोजाराम धतरवाल से मलेरिया ,डेंगू, एवं अन्य संचालित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की। वार्ड में भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया। शनिवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर लाभान्वित करने,नवनिर्मित लेबर रूम को फंक्शनल करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उप जिला चिकित्सालय बज्जू में क्रमोन्नत पर भूमि चिन्हीकरण कर उपखंड अधिकारी बज्जू से संपर्क कर अतिशीघ्र पट्टा जारी करवाने के लिए प्रयास किए। विजिट के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोलायत डॉ सुनील जैन साथ रहे
डॉ गुप्ता ने जनता क्लिनिक सुजानदेसर का भी औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने यूपीएचसी तिलक नगर, सीएचसी देशनोक व पालना अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का निरीक्षण किया। इसी प्रकार डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 4, यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी तथा तिलक नगर का निरीक्षण कर यहां मौसमी बीमारियों के नियंत्रण व डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की।