यूरोप के अनेक देशों में राजस्थानी संगीत का जादू सिर चढ़कर बोलता है। राजस्थानी वाद्य यंत्रों के भी लोग दीवाने है। ऐसे तो राजस्थान के अनेक कलाकारों ने अमेरिका सहित अनेक देशों में छाप छोड़ी है, लेकिन राजस्थान के एक ग्रुप की बात ही निराली है। इस ग्रुप में शामिल कलाकारों ने अनेक बार स्पेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों में झूमने के लिए मजबूर कर दिया। राजस्थान के इस ग्रुप का नाम है बाड़मेर बॉयज। इस ग्रुप ने कोक स्टूडियो प्रस्तुति देने से लेकर महान संगीतकार ए आर रहमान के साथ काम किया है।
छोटे से गाँव से अमेरिका तक
जैसलमेर यात्रा के दौरान मेरी मुलाकात इस ग्रुप के राइस खान से कई बार हुई। राइस खान बताते है कि संगीत उन्हें विरासत में मिला। उनका गाँव हरभा, पोस्ट कापुरिया है जो कि फतेहगढ़ तहसील जैसलमेर जिले में है। बाड़मेर बॉयज ग्रुप में मोरचंग, खड़ताल, बीटबॉक्सिंग लोक नृत्य, लोक गीत आदि वाधयंत्रो का संगम है। हमारा गाना पीर जलनी है इसके अलावा राँझा राँझा खूब लोक प्रिय हुआ। भारत से बाहर 200 कार्यक्रम हो चुके। जिन देशों में प्रस्तुति हुई उनमे अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्पेन, यूके, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, फ्रांस सहित 2 दर्जन से अधिक शहर शामिल है। जहाँ भी गए वहां भरपूर प्यार सम्मान मिला।