ताजा खबरे
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा ‘टॉक शो’ का आयोजन 1 मार्च कोआईसीएआई बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष बने सीए हेतराम पूनिया, उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबिजली बंद रहेगीबकाया लीज मनी 30 सितम्बर तक एकमुश्त जमा करवाए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूटट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी. एल. खजोटीया के सम्मानदुबई में हल्दीराम के पहले रेस्टोरेंट का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने किया उद्घाटन26 फरवरी को फल ओर सब्जी मंडी बंद रहेगीदस्तावेज हमारे इतिहास, संस्कृति और परम्पराओं के जीवंत प्रमाणः राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडेलेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपाल
IMG 20210323 114707 बीकानेर में अंधड़ से पेड़ उखड़े Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में देर रात आये अंधड़ से पेड़ , फसल, टिन शेड उखड गए करीब 1.45 बजे आंधी का दौर शुरू हुआ और इतनी धूल उड़ी कि 20 मीटर दूरी तक भी दिखाई नहीं दे रहा था। इस बीच कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी से पेड़-पौधे सड़कों पर गिर गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक ऐसी आंधी चलने की संभावना है। विभाग के अनुसार 24 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। होली पर तापमान 40 डिग्री और उसके बाद 42 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। रात का तापमान भी 28-29 डिग्री तक पहुंचेगा और गर्मी अपने असली रूप में आ जाएगी।


Share This News