



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मौसम का असर बीकानेर आये सीएम के कार्यक्रम में भी देखा गया। आज तेज़ हवाएं चल रही है। समारोह में टेंट उखड़कर गिर गया। इससे लोग भी अवाक रह गए।



प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन व किसान मेले को संबोधित कर रहे थे। इस बीच वहां तेज हवा का झोंका आया और इससे टेंट उखड़ गया। हालांकि एक बार तो वहां टेंट में मौजूद लोग हैरान हो गये, लेकिन इसी दौरान पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। किसी को चोट नहीं लगी।