ताजा खबरे
नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा की
IMG 20250212 144624 बीकानेर नाल में खराब मौसम से विमान नहीं उतरा, मुसाफिर परेशान Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। उत्तर भारत मे खराब मौसम की मार हवाई सेवा पर भी हुई है। मौसम खराब होने से बीकानेर वाया जयपुर-दिल्ली हवाई जहाज नाल तक आकर वापस चला गया और फ्लाइट आखिर कैंसिल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाया जयपुर-बीकानेर फ्लाइट बीकानेर सिविल एयरपोर्ट पहुंची, लेकिन मौसम की खराबी के कारण विमान की लैंडिंग नहीं हुई। फिर पायलट विमान को जयपुर ले गया और वहां हवाई जहाज उतर गया। वहां मौसम ठीक होने पर वापस बीकानेर के लिए उड़ा, लेकिन बीच रास्ते में मौसम फिर खराब हो गया, तो हवाई जहाज को पायलट वापस दिल्ली ले गया और वहां सफलता पूर्वक उतरने पर बीकानेर दिल्ली फ्लाइट को शुक्रवार को रद कर दिया गया।

नाल एयरपोर्ट में बैठे कुछ यात्रियों को अगले दिन की टिकट दी गई, जो आपात स्थिति में जाना चाहते थे, उनको अथॉरिटी ने नियमानुसार टैक्सी करवा कर पहुंचाया। मौसम की खराबी के कारण नाल एयरपोर्ट पर यह पहली बार हुआ है कि दो बार हवाई जहाज आकर वापस चला गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हवाई जहाज को ज्यादा वक्त तक हवा में नहीं रख सकते थे। साथ ही उसमें ईंधन भी एक निश्चित मात्रा में होता है। लिहाजा यह निर्णय हुआ।


Share This News