


Thar पोस्ट न्यूज। जम्मू कश्मीर के लोगों की आय का जरिया पर्यटन ही है। गर्मियां शुरू होते ही सैलानी वादियों का रुख करते है। लेकिन वहां हालात तेज़ी से बदले हैं। पहलगाम में आंतकी हमले का सर्वाधिक असर जम्मू कश्मीर के पर्यटन पर ही पड़ रहा है। निकट भविष्य में भी वहां की रोजी रोटी पर संकट गहराने के आसार हैं। ताजा घटनाक्रम के बाद घूमने की प्री-प्लानिंग करने वाले पर्यटक लगातार अपनी बुकिंग रद्द कर रहें हैं. दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई हैं।







