ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20220707 172327 2 आर्थिक मंदी ? 10 हज़ार लोगों को नॉक़री से निकाला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। विश्व के अनेक देश आर्थिक मंदी के कगार पर है अमेरिका में विशेषज्ञ मान रहे है कि मंदी आना तय है। पहले कोरोना की मार, फिर रूस और अमेरिका युद्ध और उससे भी आगे तेजी से बढ़ती महंगाई। इसका असर अब दिखाई दे रहा है। इसने वैश्विक स्तर पर कई देशों के सामने इससे जुड़े आर्थिक संकट खड़े किए हैं.  कंपनियों ने अपना खर्च घटाने के लिए लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. इसमें भी स्टार्टअप कंपनियां सबसे आगे हैं. तेजी से स्टार्टअप हब बन रहे भारत में ऐसी कंपनियां अब तक 10,000 लोगों को नौकरी से निकाल चुकी हैं. क्या ये आने वाली आर्थिक मंदी के संकेत हैं!

अब अच्छे दिन नहीं !
कपनिओं के अच्छे दिन अब जा रहे हैं। र्शेचर कैपिटलिस्ट से दबाकर फंडिंग पाने वाली स्टार्टअप कंपनियों, खासकर टेक स्टार्टअप्स के अच्छे दिन संभवतया खत्म होने लगे हैं. इन्वेस्टर्स का कैश बर्निंग (कमाई से अधिक खर्च) का धैर्य बाजार की मौजूदा हालत के चलते जवाब दे रहा है. तभी तो जनवरी 2022 से अब तक स्टार्टअप कंपनियों में काम करने वाले करीब 8,000 से 10,000 एम्प्लॉइज को पिंक स्लिप मिल चुकी है और आगे और लोगों की छंटनी से इंकार नहीं किया जा सकता. आखिर क्या वजह है इसकी

वैश्विक घटनाओं को देखें तो लोगों के नौकरी जाने की बात समझ में आएगी. सबसे पहले तो स्टॉक मार्केट का बहुत बुरा हाल है और स्टार्टअप कंपनियों जैसे कि Zomato, Paytm, Nykaa का प्रदर्शन तो और भी बुरा रहा है. ऐसे में इन्वेस्टर्स के बीच इन कंपनियों की साख गिरी है. दूसरी ओर महंगाई को कंट्रोल करने के लिए कर्ज महंगा हुआ है, ब्याज दरें बढ़ी हैं. वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद वेंचर कैपिटलिस्ट से होने वाली डील्स में कमी आई है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर पूंजी जुटाना मुश्किल हो गया है. इससे स्टार्टअप कंपनियों की हालत खराब है, वहीं उन पर इन्वेस्टर्स की ओर से बेहतर काम करने का दबाव भी है.

  1. इन कंपनियों ने की हजारों की छंटनी
    छंटनी करने वाली स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट बहुत बड़ी है. फरवरी में Lido Learning ने 1200 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था. उसके बाद तो जैसे इसकी लाइन ही लग गई. Unacademey ने अप्रैल में 925,Vedantu ने अप्रैल में करीब 600 और FrontRow ने 145 लोगों को नौकरी से निकाल दिया. वहीं Meesho, OKCredit, Cars24, MFine और MPL जैसी कंपनियों ने भी सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाला है. ये संख्या कुल मिलाकर 8 से 10 हजार तक जाती है.

Share This News