ताजा खबरे
IMG 20200906 WA0126 बारह गुवाड़ में घर घर काढ़ा वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज परकोटे के बारहगुवाड़ चौक में काढा वितरण हुआ। विप्र फाउंडेशन का आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम लगातार दूसरे दिन जारी रहा। प्रभारी योगेश बिस्सा व नगर निगम वार्ड 58 के पार्षद दुर्गादास छंगाणी के नेतृत्व में यह सम्पन्न हुआ । विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि यह कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग के सहयोग से किया जाता है । इस क्षेत्र के लोगो विशेषतया महिलाओं में काढ़ा ग्रहण करने में रुचि दिखाई । घर घर विप्र फाउंडेशन के काढ़ा वितरण अभियान में क्षेत्रवासियों को इसकी विधि भी बताई । आयुर्वेद काढ़ा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्रीमती कौशल्या सैनी की देखरेख में बनाया गया । कार्यक्रम प्रभारी योगेश बिस्सा ने क्षेत्र वासियों द्वारा किये गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही वार्ड पार्षद दुर्गादास छंगाणी का आभार जताया । विप्र महिला जिलाध्यक्ष संतोष पारीक ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने हेतु आम लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े इसको ध्यान में रखते हुवे अगला कार्यक्रम शनिवार 12 सितम्बर को 9 बजे शिव मंदिर,सुथार श्मसान भूमि के पास,मुरलीधर व्यास कॉलोनी में किया जाएगा । पारीक ने बताया कि उक्त होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा । जिला महामंत्री नारायण पारीक व सचिव के सी ओझा ने बताया कि आज काढ़ा वितरण बारहगुवाड़ चौक, सुरदासानी गली,खाबेड़ि छंगाणी गली,काश नदी व आस पास की गलियों, व केसर देसर गली,अजित फाउन्डेशन के आस पास में किया गया । दिनेश ओझा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के सचिव छोटूलाल चुरा,रज्जत शर्मा,अशोक छंगाणी,सावरलाल छंगाणी,मुकेश आचार्य का सहयोग रहा ।


Share This News