ताजा खबरे
IMG 20201206 WA0089 400 से अधिक शव निकाल चुके हैं रमन Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

TP news. बीकानेर के कोलायत सरोवर से 400 अधिक शवों को निकाल चुके हैं रमन। आज रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

रोयल प्रोफ़ाइल सम्मान के प्रकल्प संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की इसी कड़ी में आज कोलायत धाम स्थित कपिल सरोवर पर समाज सेवी तैराक एवं गोताखोर श्री रमन लाल शर्मा का सम्मान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।श्री रमन लाल शर्मा द्वारा कोलयत सरोवर में अनगिनत व्यक्तियों को डूबते हुए बचाया जा चुका है तथा अब तक सरोवर में डूबे हुए 400 से अधिक व्यक्तियों के शव निकाल उनके परिवार जन को सुपुर्द किए जा चुके हैं।

श्री रमन लाल शर्मा का सम्मान कर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यों ने अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया है।इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्य पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष, मेहुल पुरोहित, प्रशांत कल्ला सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


Share This News