Tp न्यूज़। फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन सोसाइटी जिसने बीकानेर शहर में लोकडाउन की शुरुआत से लेकर आज दिनांक 14-12-2020 तक जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट, राशन किट, या फिर पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट जरूरतमंद मरीजो को रक्त उपलब्ध करवाने निस्वार्थ भाव से सेवा करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई ।
फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के वरिष्ठ सदस्य फ़रियाद नज़ीर खान ने बताया कि ब्लड हेल्पलाइन के रक्तदान एवं सामाजिक सेवा के सराहनीय कार्यों को देखते हुवे कल दिनांक 13-12-2020 को द रॉयल ग्रुप ( जोधपुर ) के द्वारा जिला जोधपुर में आयोजित रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन की तरफ से समारोह में भाग ले रहे ब्लड हेल्पलाईन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी एवं परियोजना प्रबंधक शाहिद खान को साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर द रॉयल अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया ।
रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह के कॉर्डिनेटर एवं द रॉयल ग्रुप ( जोधपुर ) के अध्यक्ष वसीम अकरम ने बताया कि इस राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में 351 यूनिट रक्तदान हुआ और ये भी बताया कि पूरे राजस्थान प्रदेश के कला, साहित्य, समाज सेवा, मीडिया एवं लोकडाउन के अंतराल में जरूरतमंद लोगों की खाने पीने के सामान एवं रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 101 प्रतिभा एवं संस्थाओं को इस अवार्ड से नवाजा गया ।
ब्लड हेल्पलाइन के कोषाध्यक्ष साबीर राव ने बताया कि सम्मान समारोह में ब्लड हेल्पलाइन का प्रतिनिधित्व कर रहे अब्दुल क़दीर गौरी एवं शाहिद खान ने अपने अपने विचार रखते हुवे कहा कि इस अवार्ड को हमारे उन तमाम रक्तदाता एवं पीबीएम ब्लड बैंक के तमाम डॉक्टर को समर्पित करते है, जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण सहयोग हमे प्रदान किया। शिविर एवं सम्मान समारोह अतिथि के रूप में डॉ. राजश्री बेहरा ( आचार्य रक्तकोष M.D.H.),डॉ. एम. के. आसेरी( अधीक्षक,M.D.H), श्रीमति कुंती देवड़ा ( महापौर, नगरनिगम, जोधपुर उत्तर), अब्दुल करीम,जॉनी ( उप महापौर, नगरनिगम जोधपुर उत्तर), डॉ. मंजू बोहरा ( चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, उम्मेद हॉस्पिटल, जोधपुर) डॉ. संजय मकवाणा ( डायरेक्टर, वसुंधरा हॉस्पिटल) खुर्शीद अहमद ( कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी) वारिश अली (ने.ज.से. फाइनेंस ऑल ई ओलमा बोर्ड न्यू दिल्ली) सहित प्रदेश की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की ओर शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं ओर सामाजिक संस्थानों को अवार्ड से नवाजा ।