ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 4 पत्नी ने पति पर किया कुल्हाड़ी से हमला, बेटों बेटी ने किया सहयोग Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। समाज मे तेज़ी से बदलाव आ रहा है। घरेलू हिंसा व अपराध भी बढ़ रहे हैं। बीकानेर में पत्नी द्वारा अपने बेटों और बेटी के साथ मिलकर अपने पति के साथ मारपीट की और बेटी ने आंख मुंह में मिर्च भर देने का मामला सामने आया है। वारदात सेरूणा थाने के गांव गोपालसर की है। इस सम्बन्ध में 37 वर्षीय राजेंद्र पुत्र चन्द्राराम बावरी ने अपने बेटे अनोप, देवेंद्र, पुत्री निरमा व पत्नी कृष्णा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी व बच्चों से अलग रहता है।

शनिवार शाम 5.30 बजे अपने घर में बैठा था तभी आरोपी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। दोनों बेटों के हाथों में चाकू व पत्नी के हाथ में कुल्हाड़ी थी। तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सिर, हाथ पैर में चोटें आई है। बेटी के हाथ में मिर्च थी और उसने आंख व मुंह में मिर्ची भर दी और उससे 20 हजार नगदी रूपए व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। शोर सुनकर उसकी माता व भानजी मौके पर आई तो माँ पर भी वार किया। आस पास के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी है।


Share This News