ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20230527 154542 8 ससुराल वालों ने दामाद व परिवार पर हमला कर लगाई आग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना इलाके मे उस समय मौहल्ले में अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोग एक घर में घुसे और मारपीट कर घर के एक कमरे में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार सतीश कुमार सोनी पुत्र मूलचंद सोनी निवासी जैन पाठशाला के पीछे मुडिया मालियों का मौहल्ला ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार शाम को मेरे पिता मूलचंद सोनी, भाई इन्द्रप्रकश सोनी और मेरा पुत्र ईशान बैठे थे। तभी एक राय होकर मेरे ससुर गोपाल सोनी, सास ललित सोनी, मेरी पत्नी मोनिका मेरे साले सुनील की पत्नी सुनिता और सुनील जबरन मेरे घर में घुसे गये और हमारे साथ मारपीट करने गे और तोडफ़ोड़ करने के साथ ही मेरे ससुर व साले ने मेरे पिता व भाई के साथ सरियों से मारपीट की। मेरे पुत्र को मेरी पत्नी व साले मुझसे छीन कर ले जाने लगे और मेरे घर का सारा सामान बिखेर दिया और मेरे पत्नी मोनिका व ससुर व साले ने मेरी अलमारी से बीस हजार रुपये व सोने की चैन की निकलकर ले गये और जाते समय घर के कमरे में आग लगा दी।

कहा कि आज तो तेरे घर को आग लगाई है अगली बार तुम्हे भी आग के हवाले कर देंगे और तुम सब का नामो निशान मिटा देंगें। सभी जने हमें जान से मारने की नियत घर में आग लगाई है। आग इतनी तेज थी कि मौके पर पुलिस पहुंची और अग्निशमन की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू किया गया। सतीश कुमार सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गोपाल सोनी, ललित सोनी, मोनिका सोनी, सुनिल, विकास, पंकज, सुनिता,जेबिन के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच हनुमानसिंह हैड कांस्टेबल को दी गई है।


Share This News