ताजा खबरे
केन्द्रीय कारागृह के बंदियों के आर्केस्ट्रा बैंड ने बिखेरी सुर लहरियांरिडमलसर विकास मंच ने ज्ञापन सौंपालक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’, इसका समय रहेगा यह, उत्सव स्टॉल के लिए अंतिम तिथि 9अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितभूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायलदिल्ली में विधानसभा चुनाव इस दिन, परिणाम की तारीख येबीकानेर : आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौतदेशभर की खबरों पर नज़र, Headlines NEWS, भारत मे नए वायरस के 6 मामलेभूकंप से कांपे भारत, नेपाल, चीन व बांग्लादेशबीकानेर में रौबीलों का विरोध, आज ज्ञापन देंगे, ऊंट उत्सव में विवाद
IMG 20250106 095730 scaled सूरसागर में क्यों उतरे इतने कलाकार ? चला दी नावें! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

img 20250105 wa00053092698962479869369 सूरसागर में क्यों उतरे इतने कलाकार ? चला दी नावें! Bikaner Local News Portal देश
img 20250106 0958025213035133224728370 सूरसागर में क्यों उतरे इतने कलाकार ? चला दी नावें! Bikaner Local News Portal देश
Artists of bikaner in soorasagar

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के भव्य तालाब सूरसागर में अब समस्याओं का बोलबाला है। तालाब के अंदर जगह जगह गंदगी है। समस्याओं से आहत कलाकारों ने रविवार को आर्ट शो का आयोजन किया। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में कलाकारों ने ”सूरसागर कब तक रोएगा अपने दुर्दशा पर” नामक आर्ट शो के तहत सुबह 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सूरसागर के बीच में बैठकर कलाकृतियों के द्वारा दुर्दशा बयां की।
संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि कलाकारों द्वारा इस संवेदनशील विषय को इसलिए उठाया गया ताकि सूरसागर पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी आज स्थिति ज्यों कि त्यों है। कलाकारों ने अपनी कला द्वारा कैनवास पर इन विषयों को दिन भर सूरसागर में उकेरा। चित्रकार मुकेश जोशी सांचीहर ने मूर्तिकला के तहत बिना सिर पैर का विकास विषय को दिखाकर यह संदेश दिया ।
इसी कड़ी में डॉक्टर मोना सरदार डूडी के साथ में एस,के नाथ, सुधीर सोनी ,पेंटर जख्मी, पेंटर धर्मा पेंटर एस के हटीला,पृथ्वी पेंटर आदि ने सीनियर कलाकार होने के नाते एक बड़ी कृति जिसको इंस्टॉलेशन आर्ट के तहत लिया गया, उसमें रोती हुई आंखों को सुरक्षा करके बीच में बनाया। चित्रकार देव साध राम कुमार भादानी ,कमल किशोर जोशी अनिकेत कच्छावा, मनोज सोलंकी, मुदित शर्मा ,रवि उपाध्याय, महेश पुरोहित , विकास मीणा प्रशासनिक का शर्मा ,तनुजा मोयल ,निखिल कंदरा ,ब्रज कुमावत आदि चित्रकार ने कैनवास पर अपनी भावना उकेरी
रंगोली कला में निकिता सारण, विनीता स्वामी अनीता स्वामी आदि कलाकारों ने रंगोली के द्वारा इस मर्म को धरातल पर गुलाल रंगों से उजागर किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने रोष जताते हुए संगीत की भी प्रस्तुति दी ।
इस प्रोग्राम में नवोदय कलाकार नेहा छिपा, रिंकू भाटी ,संजय सिंह रावत ,विनोद तिराना, यशवर्धन व्यास आदि कलाकार धरातल पर पेंटिंग द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्त करते नजर आए।
एली सिंह नामक एक ढाई साल की छोटी कलाकार ने अपनी भावना को केनवस पर उकेरा। मुख्य कलाकारों ने बताया कि सूरसागर आज ऊंट उत्सव के मौके पर भी अपनी दयनीय स्थिति पर रो रहा है, तैरती नावे, नकली पानी, इसी बात को इंगित करते हैं कि विकास अभी रुका हुआ है ,बजट कहीं और लग रहा है। बीकानेर की अन्य धरोहरों में पब्लिक पार्क के गेट टूटे पड़े , हेरिटेज वॉक की हालत खस्ता ,तथा पर्यटन स्थल बेजान पड़े नजर आ रहे है।


Share This News