Tp news
बीकानेर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। हालांकि पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार भी कर रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। फायरिंग कर डकैती करने के दो और आरोपी के अलावा 9 जनो को गिरफ्त में लिया है इस वर्ष 12 जून को हेमू कालानी सर्किल शराब ठेका कर्मचारी पर जानलेवा हमला, आगजनी व फायरिंग कर डकैती करने के दो और आरोपियों श्याम सिंह राजपूत व अशरफ अली तेली को शनिवार को गिरफ्तार किया है।
इस मामले के सात आरोपी गोविन्द सिंह शेखावत उर्फ राजवीर सिंह उर्फ राजू, गौरव सिंह शेखावत, भवानी सिंह शेखावत, दिपेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ दीपू, भवानी सिंह उर्फ हडडी, नियाज गौरी तेली, सोएब अख्तर तेली पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
शनिवार 22 अगस्त को थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, कांस्टेबल बुधराम व सवाई सिंह की टीम ने एक आरोपी बीकानेर में सांगलपुरा निवासी 24 वर्षीय श्यामसिंह राजपूत पुत्र रघुवीर सिंह को तथा थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह की टीम ने दूसरे आरोपी बीकानेर में रानीसर बास में नुरानी मस्जिद क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अशरफ अली तेली पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा, सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया के निकट सुपरविजन की गई इस कार्रवाई के बाद आरोपियों से सघनता से पूछताछ की जा रही है।