ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 108 पटाखों की दुकान के लिए अस्थाई फायर वर्क्स अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन आमंत्रित, 30 सितम्बर तक आवेदन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स (केवल ग्रीन आतिशबाजी) के लिए शहरी क्षेत्र के इच्छुक आवेदक 30 सितम्बर तक निर्धारित आवेदन-पत्र भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र पुलिस थाना – नयाशहर, कोतवाली, कोटगेट, सदर, गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद के अलावा शेष सभी आवेदकों को अपने संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।


संलग्न दस्तावेज
आवेदन पत्र एई-5 सभी कॉलम स्पष्ट रूप से भरे हुए हो, आवेदक की चार पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो, जन्म प्रमाण पत्र के संबंध दस्तावेज की प्रति (यथा जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं की मार्क शीट, पैन कार्ड की प्रति, ड्राईविंग लाईसेंस की प्रति), पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज (आधार कार्ड की प्रति, वोटर आईडी की प्रति), आवेदक द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र (50 रू. स्टाम्प पर सत्यापित), दुकान के मालिकाना हक के संबंध में दस्तावेज (यथा दुकान का पट्टा या किरायेनामे की स्व-हस्ताक्षरित प्रमाणित प्रति) किरायेनामे की स्थिति में किरायनामा निर्धारित स्टाम्प पर संपादित हो एवं माह नवम्बर-2024 तक वैध होना चाहिए, दुकान की किराये की स्थिति में दुकान मालिक का सहमति पत्र (शपथ पत्र पर), पूर्व में जारी अस्थाई फायर वर्क्स अनुज्ञापत्र (यदि हो), आवेदित स्थल एवं उसके आस पास के स्थान दर्शाता हुए ब्ल्यू प्रिंट (4 कॉपी में), निर्धारित चैक लिस्ट पूर्ण भरी हुई एवं आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित (प्रारूप सी-1) दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ (3 कॉपी में) प्रस्तुत करनी होगी।


Share This News