ताजा खबरे
IMG 20231222 222401 अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव की मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, मिसेज बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव के दौरान मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा तथा मिसेज बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिता के लिए 26 दिसंबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि आवश्यक जानकारी व वांछित प्रपत्रों के साथ आवेदन भरकर कार्यालय समय में (प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक) कार्यालय मेजर पूरण सिंह सर्किल के पास स्थित, उपनिदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र, होटल ढोला मारू परिसर,में जमा करवाया जा सकता है। अंतिम दिनांक के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय ऊँट वर्ष घोषित किया गया है। इस संदर्भ में आगामी वर्ष ऊंट उत्सव भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।


Share This News