Thar पोस्ट, न्यूज। जयपुर के आमेर फोर्ट पर एक हथिनी ने सैलानी को सूंड में पकड़कर घुमाया और जोर से पटक दिया। वहां नंबर 86, गौरी ने पर्यटक को सूंड से पकड़कर जमीन पर पटका जिससे उसका पैर टूट गया। उसका महावत भी नीचे गिर गया। हालाँकि गनीमत यह रही कि उसने गुस्से में महावत सैलानी को अपने पैरों से नहीं कुचला। पेटा के मुताबिक गौरी ने अक्टूबर 2022 में भी आमेर फोर्ट के नजदीक एक दुकानपर हमला कर उसे घायल कर दिया। गहरी चोटें आई और पैर भी टूटा था। पेटा की इसी वीडियो स्टोरी में एनमिल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक गौरी को राजस्थान में अवैध तरीके से लाया गया। हैरानी की बात यह है कि दो बार सैलानियों, दुकानदारों को घायल करने के साथ ही बार-बार अपना गुस्सा जता रही गौरी पर लगभग 20 सालों से लोगों को घुमाने का दबाव बनाया जा रहा है।