Tp न्यूज। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा डाॅ भीमराव अम्बेड़कर पुरस्कार 2020 हेतु तीन श्रेणियों में 21 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी. पंवार ने बताया कि वर्ष 2020 हेतु अम्बेड़कर सामाजिक सेवा, अम्बेड़कर महिला कल्याण एवं अम्बेड़कर न्याय पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योग्य व्यक्ति का चयन जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा एवं उन्हें 14 अप्रेल को अम्बेड़कर जयन्ती के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
पंवार ने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र की पूर्ति कर आवश्यक दस्तावेज के साथ डाक से अथवा व्यक्तिशः जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि गत वर्षों में पुरस्कृत संस्था और व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते तथा अधिक जानकारी एवं निर्धारित आवेदन प्रपत्र विभागीय वेब साईट अथवा कार्यालय उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चैपड़ा कटला, रानी बाजार से प्राप्त की जा सकती है।