


Thar पोस्ट न्यूज। भारत व पाकिस्तान में तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यो को हर परिस्थिति में तैयार रहने के लिए कहा है। न्यूज ANI के मुताबिक चिट्ठी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को हर हालात में तैयार रहने का कहा है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी और जिला प्रशासन को कहा कि वे सभी जरूरी एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। युद्ध के दौरान जरूरी सामानों जैसे रसद आदि की भी खरीदारी करने को कहा है,जो जरूरत के समय सभी को उपलब्ध करवाया जा सके।


