


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के आकाश बायजूस के छात्र कुशाग्र मारू ने राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा NEET 2023 के परिणाम में एआईआर में 64वीं रैंक प्राप्त कर सन्स्थान को गौरवान्वित किया है। माता पिता और आकाश बायजुस में प्रसन्नता की लहर है। बुधवार को मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। कुशाग्र के माता पिता ऋतु व हंसराज मारू का भी स्वागत किया गया। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ अभिषेक माहेश्वरी ने कुशाग्र मारु की उपलब्धि पर बधाई दी। बीकानेर में आज मीडिया के साथ बातचीत में ब्रांच मैनेजर दिग्विजय सिंह जोधा ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कुशाग्र ने 710 / 720 प्राप्त कर अपने परिवार के साथ संस्थान का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर नवीन बंसल, मुरली मनोहर किराडू, इंद्रजीत सिंह साहू आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।







