ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20240914 122739 देश में हवाई टैक्सी शुरू करने की कवायद ! यह है प्लान Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। देश में हवाई टैक्सी शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। यह माना जा रहा है कि इस साल के आखिर में देश के कुछ शहरो में टैक्सी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआत मे इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद नई दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस से गुरुग्राम आप सिर्फ 7 मिनट में पहुंच सकते हैं। इसके लिए आर्चर एविशन 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्रॉफ्ट उपलब्‍ध कराएगा। एयर टैक्‍सी में पायलट सहित पांच व्‍यक्ति यात्रा कर सकेंगे. शुरुआती चरण में इंटरग्‍लोब एविएशन और आर्चर एविएशन के ज्‍वाइंट वैंचर का इरादा नई दिल्‍ली के साथ ही मुंबई और बेंगलुरु में भी अपनी सेवाएं देने का है. हालांकि, इस सेवा के लिए 2,000 से 3,000 रुपये का किराया हो सकता है।

जानकारी में रहे कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली सहित कई मेट्रो शहरों में सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ आम बात हो गई है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वीटीओएल विमान सबसे अच्छे विकल्पों में से एक हो सकते हैं. यह सेवा यात्रियों के लिए तेज, शांत और पर्यावरण के अनुकूल हो सकते हैं

डीजीसीए का लक्ष्य है 2026 तक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में हवाई टैक्सी शुरू करना है. इसके बाद चेन्नई और हैदराबाद के लिए विस्तार करने की योजना है.हालांकि, शुरुआत में हवाई टैक्सी सेवाओं का लाभ लेने वालों की लागत सड़क परिवहन की लागत से कहीं अधिक होगी. डीजीसीए ने एक-दो दिन पहले ही इसको लेकर एक दिशा निर्देश जारी किया था, कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हवाई टैक्सियां बिना किसी रुकावट के सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकें और उतर सकें।


Share This News