


Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के सभी जिलों में गुरुवार 29 मई को हवाई हमले से बचाव का अभ्यास यानी मॉक ड्रिल की जाएगी। आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी परखा जाएगा।गृह विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू कर दी है। यह बताया जा रहा है कि 7 मई की मॉक ड्रिल में खामियां रह गई थी, इसलिए नए सिरे से मॉक ड्रिल करवाई जा रही है।



इससे पहले 7 मई को भी राजस्थान में हवाई हमलों से बचने के लिए सभी जिलों में मॉक ड्रिल की गई थी और हवाई हमलों की चेतावनी के सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया गया था।
सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से वीसी के जरिए चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीसी के जरिए सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की। केंद्र सरकार के मॉक ड्रिल के निर्देशों के बाद सीएम की सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से चर्चा को अहम माना जा रहा है।

