


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले के देशनोक पुल के पास एक दुघर्टना में मारे गए रिश्ते के 6 भाइयों के परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का आंदोलन आखिरकार प्रशासन के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया है।



आईजी ओमप्रकाश और आन्दोलनकारी नेताओं गोविन्दराम मेघवाल, महेन्द्र गहलोत, रामनिवास कूकणा के साथ सता पक्ष की ओर से एड अशोक भाटी, मुरलीधर सैन, मघाराम नाई, धनराज सोलंकी, जसकरण मारू के साथ कई मुद्दों पर मंथन के बाद आन्दोलन को खत्म करना तय किया गया।
इन बातों पर बनी सहमति
एड डॉ अशोक भाटी ने बताया कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को दस लाख की आर्थिक सहायता, पीडि़त परिवार को एक सरस डेयरी का बूथ, सरकारी योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ,मृतक के परिवार में से एक को संविदा पर नौकरी देना तय किया गया।
पिछले 11 दिनों से चले आ रहे धरने को लेकर सरकार ,प्रशासन व आन्दोलनकारियों के बीच एड डॉ अशोक भाटी सेतू की भूमिका में नजर आएं। जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री, जिला प्रशाासन के अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही संघर्ष समिति के लोगों से भी समझाइश कर पीडि़त परिवार को सम्मानजनक मुआवजा दिलवाने की पैरवी की। यहीं नहीं उन्होंने लगातार सोशल मीडिया पर भी धरने को समाप्त करने की अपील तक की।




