ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 20 अखिल भारतीय विश्नोई महासभा ने इस जिले में बंद का आह्वान किया Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज , बीकानेर। जिले में सोलर कंपनियों द्वारा अवैध वृक्षों व खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया है। जिसके तहत 19 जनवरी को जोधपुर जिले को बंद करवाने की घोषणा की गई है। नोखा के मुकाम में महासभा की पंचायत में कई अहम फैसले लिए गये है। महासभा से जुड़े मनोज विश्नोई ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से 19 जनवरी को जोधपुर बंद की घोषणा की गई है। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह में राज्य के एक जिले को बंद करवाया जाएगा। अत में जयपुर महापड़ाव के साथ सीएम आवास व विधानसभा का घेराव होगा। विश्नोई ने बताया कि अब यह आन्दोलन राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिससे सोई सरकार चेतन अवस्था में आ सके। बैठक में सुभाष विश्नोई, रामगोपाल विश्नोई, अनिल पूनिया, राकेश विश्नोई, मुकाम सरपंच रामलाल सहित अनेक जने उपस्थित रहे।

इस घोषणा के साथ सरकार की उड़ी नींद
बीकानेर बंद की सफलता के बाद अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से प्रदेश स्तरीय जिले वार बंद करवाने के फैसले ने सरकार की नींद उड़ा दी है। विश्नोई महासभा से जुड़े लोग अब सोशल मीडिया पर इस बात का खुलकर प्रचार प्रसार कर रहे है।


Share This News