ताजा खबरे
बीकानेर : देशनोक में कार पर ट्रक पलटा, 6 की मौतबीकानेर में एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्याबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगीदो पत्नियों ने पतियों को मौत के घाट उतारा, प्रेमियों के साथ मिलकर की वारदात, माँ बाप बोले बेटी को फांसी दोवैश्य समाज महिला विंग नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता का बीकानेर आगमन  पर स्वागतसदर थाने में कूटरचित एनओसी के आधार पर टावर निर्माण पर एफआईआर दर्जअनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाजबीकानेर में बनेगा इतिहास : मेडिसिन विंग में स्थापित हुए भगवान गणेश, भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने किया पूजनजिले में दो दिन बंद रहेंगी जन्म-मृत्यु पंजीकरण सेवाएंमहिला का अश्लील वीडियो बनाया, 1 साल तक किया दुष्कर्म
IMG 20230428 102510 अमेरिकी राष्ट्रपति फिर फंसे, प्रेस वार्ता में लिखकर लाये सवालों के जवाब, कैमरे में हुए कैद Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। अमेरिकी राष्ट्रपति जोबिडेन का विवादों से सामना होता रहा है। वे अब एक नए विवाद में फंस गए है जो मीडिया से जुड़ा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक बाइडेन व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर से हाथों में चीट शीट के साथ कैमरे में कैद हो गए। बिडेन के हाथ में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के पहले से लिखे हुए सवालों के साथ देखा गया। जो कागज अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ में था उसमें लिखा था कि रिपोर्टर की ओर से क्या सवाल पूछे जाएंगे और बाइडेन को उनका क्या जवाब देना है। “सवाल 1” हाथ से लिखा हुआ दिख रहा और यह लिखा कि बाइडेन को उस रिपोर्टर का नाम कैसे बोलना है। अमेरिका के राष्ट्रपति के हाथ में मौजूद इस पेपर में लिखा दिख रहा है- “आप अपनी घरेलू प्राथमिकताओं को कैसे बढ़ा रहे हैं – जैसे कि गठबंधन आधारित विदेश नीति और सेमिकंडक्टर निर्माण?” इस अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसी रिपोर्ट को पहले बुलाया गया था और उसका अंतिम नाम (सुब्रमण्यन) राष्ट्रपति द्वारा बोला गया था। उसने सवाल भी वही किया, “आपकी सर्वोच्च आर्थिक प्राथमिकता चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में अमेरिकी घरेलू विनिर्माण का निर्माण करना है, लेकिन चीन में चिप निर्माण के विस्तार के खिलाफ आपके नियम दक्षिण कोरियाई कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जो बीजिंग पर बहुत अधिक निर्भर हैं। क्या आप चुनाव से पहले अपनी घरेलू राजनीति में मदद करने के लिए चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में एक प्रमुख सहयोगी को नुकसान पहुंचा रहे हैं?” इस दौरान बाइडेन के हाथ में एक और कागज़ था जिसमें बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों के नाम दिखाए गए थे ताकि आदेश दिया जा सके कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणी दी जाएगी। चीट शीट पर 26 अप्रैल, 2023 की तारीख थी। इस तरह की चीट शीट को लेकर बाइडेन का पहले भी कई बार विवादों से सामना हो चुका है।


Share This News