ताजा खबरे
IMG 20230810 101830 बीकानेर से एक नई फ्लाइट की तैयारी, हवाई सेवा के लिए फिर आगे आई कंपनी Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट। हवाई सेवा सुविधा के लिहाज से बीकानेर आज भी अत्यधिक पिछड़ा हुआ है। इसके चलते बीकानेर में पर्यटन व कारोबार को पंख नहीं लग पा रहे। हवाई सेवा के लिहाज से बीकानेर जिला एक छोटे से जैसलमेर से भी पीछे है। जैसलमेर में आधा दर्जन फ्लाइट है जबकि बीकानेर में एक भी नही। एक बार फिर सूरत और मुम्बई एयरपोर्ट से बीकानेर के लिए हवाई सेवा के लिए कंपनी आगे आई हैं। बीकानेर में पर्यटन के अलावा व्यापक स्तर पर कारोबार के चलते विपुल संभावनाएं है। लेकिन स्थितियां ज्यादा सुधर नही पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सूरत में बड़ी संख्या में बीकानेर के लोग कारोबार करते हैं। उनका यहां आना-जाना रहता है। बीकानेर के गंगाशहर, देशनोक, नोखा व श्रीडूंगरगढ से लोगों की आवाजाही को देखते हुए सूरत से बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकती है। निजी एयरलाइंस कम्पनी ने सूरत से बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह मुम्बई में भी प्रवासी राजस्थानी खूब हैं।
ऐसे में मुम्बई से भी निजी एयरलाइंस ने बीकानेर के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। मुम्बई की फ्लाइट दिल्ली वाया मिलने पर बीकानेर फिर से राजधानी दिल्ली से जुड़ सकता है। बीकानेर एयरपोर्ट से अभी एक भी फ्लाइट नहीं है। यहां पर्यटन, उद्योग और होटल इंडस्ट्री की नब्ज हवाई सेवा है। सूरत और मुम्बई के लिए हवाई सेवा की तैयारी है। दोनों फ्लाइट शुरू होने से प्रवासी लोग यहां आकर निवेश भी करेंगे और कारोबार भी बढ़ेगा।

इतने सीटर का होगा विमान : इस उड़ान योजना के तहत सूरत-बीकानेर के बीच 78 सीटर विमान की फ्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। जिसका सूरत-बीकानेर-सूरत फ्लाइट नम्बर 5249 है। एयरलाइंस को चार महीने में हवाई सेवा शुरू करनी होगी। इसमें 2500 से 5200 रुपए यात्री किराया रहेगा।


Share This News