Thar पोस्ट। बीकानेर में एक दौर था जब हवाई सेवा सुदृढ़ स्थिति में थी। बीकानेर से हवाई सेवा सूरत, दिल्ली, मुम्बई लाहौर व कराची तक थी। तब बीकानेर से सप्ताह में दो दिन यात्री प्लेन उड़ते थे। इसके लिए बीकानेर गजट में इश्तिहार मय किराया भी छपता था। मंगलवार व शनिवार को यह सेवा थी। आजादी के बाद इसमें परिवर्तन आया। इस बात का जिक्र इसलिए जरूरी है कि आजादी के इतने साल बाद भी बीकानेर से केवल दिल्ली तक सप्ताह में केवल दो दिन हवाई सेवा मिलेगी। बीकानेर ने केवल इतनी ही तरक्की की है ? बीकानेर की तुलना में जैसलमेर बहुत छोटा है लेकिन आधा दर्जन फ्लाइट है। कहा जा सकता है कि जैसलमेर एक पर्यटन शहर है। लेकिन यह भी पूछा जा सकता है कि क्या बीकानेर का नाम पर्यटन सर्किट में शामिल नही है ? बीकानेर भी उभरता हुआ पर्यटन शहर है। यहाँ 18 मिट्टी के सुनहरे धोरे है और सैंकड़ों हवेलियां है। बहरहाल बीकानेर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा 24 सितंबर की बजाय छह अक्टूबर से दिल्ली-बीकानेर फ्लाइट का शिड्यूल आया है।सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और सोमवार को ही मिलेगी। अलायंस एयर की ओर से जारी शिड्यूल के मुताबिक शुक्रवार-सोमवार दो दिन दिल्ली-बीकानेर फ्लाइट उड़ाने के साथ ही इसका न्यूनतम किराया 3383 रुपए तय किया गया है दिल्ली से फ्लाइट नंबर 9i833 सुबह 9.40 बजे उड़ान भरकर 11.10 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 9i834 बीकानेर से 11.35 बजे उड़ान भरकर 12.55 बजे दिल्ली लैंड करेगी। बीकानेर से हवाई सेवा कभी यात्रीभार की कमी तो कभी अन्य कारणों से बंद होती रही है।