Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के चार बाइकर्स ने देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के एक छोर से दूसरे छोर पर एक ही दिन में पहुंचने का एक साहसिक अभियान शुरू किया है। तीन बाइको पर सवार ये चार बाइकर्स बीकानेर पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर भूमी विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, लायंस क्लब के सचिव अशोक बंसल,राजेश मिड्ढा,बाबू लाल सांखला,अमित सांखला,दीप चांद सांखला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे
जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाले दीपक सैनी और उनकी पत्नी सौम्यता सैनी के नेतृत्व में श्रीगंगानगर के खंखा हेड से शुरू हुआ ये अभियान बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में संपन्न होगी रविवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ ये बाइक अभियान आज रात को 8 बजे कुशलगढ़ में पहुंच कर संपन्न होगा। एक दिन में ये बाइकर्स 960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे दीपक सैनी व उनकी धर्मपत्नी सौम्यता सैनी दोनों बाइकर हैं और साहसिक अभियान चलाने के शौकीन हैं। लगभग 19 साल पहले विवाह के बाद से ही दीपक व सौम्यता बाइक राइडिंग के अपने शौक को मिलकर पूरा कर रहे हैं। दोनों अलग बाइक से भी साहसिक अभियान को पूरा करते हैं और एक ही बाइक पर आगे-पीछे बैठकर बाइक चलाते हे। सौम्यता का जन्म बीकानेर में हुआ ।इनके पिता बाबूलाल सांखला व्यवसायी हे। शोम्यता स्कूल के शुरूआती दिनों से ही बाइक चलाना जानती है। दीपक सैनी जयपुर में विद्युत निगम में निदेशक (तकनीकी) रहे हे। वह बीएन सैनी के पुत्र हैं। खखाँ हैड (श्रीगंगानगर) से कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) तक की इस यात्रा में तीन बाइक पर 4 सवार हुए। दीपक व सौम्यता के साथ ही आरजू व सागर यह साहसिक यात्रा कर रहे हे
बाइकर्स सैनी दम्पती के नाम कई उपलब्धियां दर्ज है। जिनमें 2004 में ग्राम आरएक्स 100 से मनाली रोहतांग पास का साहसिक अभियान।
2014 में रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड द्वारा लेह सर्किट का साहसिक अभियान पूरा किया। उस समय सैनी दम्पती ने योग त्सो के समीप दुनिया की सबसे ऊंची नॉन- मोटरेवल रोड मासंगिक ला पर पहुंचकर साहसिक अभियान को पूरा कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। जनवरी 2022 में पिलियन राइडिंग पीछे की सीट पर सवारी करते हुए एक ही दिन में 1100 किमी की दूरी तय की।
मार्च 2022 में 23 घंटे में 1700 किलोमीटर की दूरी तय करी और मैडलमोर 100 किलोमीटर) कम्पलीट किया।