Thar पोस्ट। हिंदी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना से पीड़ित है। इसके चलते वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड नहीं कर पाएं। मिली जानकारी के अनुसार अनंत-राधिका ने पर्सनली अक्षय को शादी में शामिल होने का न्योता भेजा था लेकिन एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है इसलिए वो इस शादी में नहीं जा सके। हालांकि अक्षय अनंत-राधिका के इस साल मार्च में जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में पहुंचे थे।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय की तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक क्रू मेंबर कोविड 19 से पीड़ित हो गया था जिसके बाद अक्षय भी बीमार पड़ गए। जांच में शुक्रवार सुबह वे कोविड पॉजिटिव हुए।