ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20230527 154542 60 बीकानेर : दो अधिकारी एपीओ, मुख्य जिशिअ सहित पांच को नोटिस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। शिक्षा विभाग की योजनाओं में उदासीनता बरतने के आरोप में दो अधिकारियों को पद से हटाकर एपीओ कर दिया गया है। इसके साथ ही बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाकर सात दिन में जवाब मांगा है। बीते दिनों शिक्षा विभाग ने राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम,स्कूल ऑफ्टर स्कूल सहित अनेक योजनाओं संबंधित मीटिंग आयोजित हुई। इस मीटिंग में जिलों के रिजल्ट्स और अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। धौलपुर के कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह को पद से हटाकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं धौलपुर की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कृष्णा कुमारी को भी एपीओ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन पर विभाग की योजनाओं की सही मोनिटरिंग नहीं करने और राजस्थान मेंनशिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम की वर्क बुक्स बच्चों तक नहीं पहुंचाने का आरोप है। निदेशक ने कृष्णा कुमारी को एपीओ करने के लिए शासन सचिव को लिखा है। इसके अलावा पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। सात दिन में जवाब नहीं देने या असंतोषजनक जवाब देने पर इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। जयपुर के संयुक्त निदेशक योगेशचंद्र शर्मा को योजनाओं की प्रगति सही नहीं होने पर नोटिस दिया है। बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंहभाटी को मीटिंग में अनुपस्थित रहने परनोटिस दिया गया है। इसके अलावा जोधपुर की एडीपीसी श्रीमती संतोष, बाडमेर के मुय जिला शिक्षा अधिकारी तन्नूराम और टोंक के एडीपीसी रमेश सिंह को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इन सभी के कार्यों में गंभीरता नहीं होने और योजनाओं पर पर्याप्त काम नहीं होने का आरोप है।


Share This News