Tp न्यूज। बीकानेर के औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रतक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने विभिन्न अनियमितताए पाए जाने पर दो मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए है। मुटनेजा ने बताया कि नत्थूसर बास स्थित जय सुसवाणी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर और की जांच के दौरान विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं मिली थी, जिस पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापन पत्र 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक निलम्बित किया गया है। उन्होंने बताया कि रानी बाजार स्थित विक्रांत मेडिकल एण्ड सर्जिकल एजेन्सीज में अनियमितताओं के कारण फर्म का अनुज्ञापन पत्र 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक निलम्बित किया गया है।