Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले में एनडीपीएस एक्ट में नामजद दो आरोपियों को बचाने की फ़िराक में एक सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित। एसपी तेजस्विनी गौतम ने जांच के दौरान आरोप प्रमाणित पाए जाने पर प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पांचू पुलिस ने गत पखवाड़े अफ़ीम सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था। प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर रमेश बिश्नोई की एसपी ऑफिस को शिकायत मिली थी कि सब इंस्पेक्टर रमेश बिश्नोई द्वारा दोनों तस्करों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को कानूनी पहलुओं के तहत कमजोर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत के आधार पर एसपी गौतम ने कार्रवाई कर प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।